दिनांक २५ सितंबर २०२१ को इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया |
उपयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -
माननीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित होके उसकी गरिमा को गौरवांवित किया |
साथ ही सादर उपस्थिति -श्री बी.एल. वर्मा ( सहकारिता सह उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार)
श्री एरियल ग्वार्को (अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन )
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ICCMRT, के सेमिनार हॉल में प्रसारित किया गया |
ICCMRT के समस्त कर्मचारी , संकाय सदस्य एवं छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी|