Thursday, September 9, 2021

केन्द्रीय भण्डारण निगम कार्यशाला ( on Preventive Vigilance )



 केन्द्रीय भण्डारण निगम का 2 दिवसीय कार्यशाला शिविर (on Preventive Vigilance) संस्थान में  दिनांक 16 सितंबर और 17 सितंबर को संचालित किया जाएगा |

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (UPCLDF) की कार्यशाला का उदघाटन

 


दिनांक 03 सितंबर २०२१ को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड ( UPCLDF) की 2 दिवसीय प्रशिक्षण एवं गुढ़वकता जागरुकता (Training & Quality Assurance)  विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी

उक्त कार्यशाला का उदघाटन -

प्रमुख सचिव सहकारिता

Sri  B. L. Meena ( IAS)

Sri Yogendra Tiwari ( Chairman)

Sri Ram Prakash ( प्रबंध निदेशक UPCLDF)

के द्वारा उदघाटन किया गया जिसमे ICCMRT के निदेशक- "श्री राजीव यादव " भी उपस्थित रहे 








"रामचरित मानस प्रबंध नीति" - पुस्तक का विमोचन

 

ICCMRT के निदेशक / अपर आयुक्त सहकारिता -  श्री राजीव यादव "आचार्य" एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि द्वारा लिखित पुस्तक - " रामचरित मानस प्रबंध नीति " का विमोचन उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल -" आनंदीबेन पटेल " के द्वारा दिनांक 31-06-2021 को किया गया 

उक्त अवसर पर सहकारिता मंत्री - "माननीय मुकुट बिहारी वर्मा " भी उपस्थित रहे 















6th POWER TALK IN ICCMRT

  Dr. Anis Ansari was the chief guest at the 6th Power Talk on inclusive & sustainable growth in UP convened by Dr Ram Komal Prasad ,Ass...